Vidya Balan on her return as Manjulika in Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म 'भूल भुलैया 3' की टीम जोरों-शोरों से फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने फिल्म में अपने यानी मंजुलिका के किरदार को लेकर बात की. विद्या बालन ने बताया कि, वो जानती हैं कि लोग उनके कैरेक्टर से क्या उम्मीद करते हैं. लेकिन इस बार मंजुलिका का अंदाज एकदम बदलने वाला है. जो पहले पार्ट में दिखा था, वो नहीं होने वाला.
विद्या ने कहा कि, 'यह एक अलग वक्त है और मैं भी अलग हूं.मेरा किरदार एक जैसा हो सकता है, लेकिन यह पहले से अलग है.'
विद्या बालन ने कहा कि फिल्म के पहले भाग से उन्हें खूब प्यार मिला था. उन्हें फिल्म ने काफी कुछ दिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म के तीसरे भाग में लोगों को मजा आने वाला है, क्योंकि यह अलग तरह की फिल्म होने वाली है. फिल्म की कहानी को लेकर विद्या ने कहा कि उन्हें यह पसंद आई है और वह अनीस बज्मी के साथ काम करना चाहती थी.
17 साल पहले आई अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' में विद्या बालन ने 'मंजुलिका' का रोल प्ले किया था. उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें भी मिली थी. लेकिन साल 2022 में आए इसके दूसरे पार्ट में स्टार कास्ट ही बदल गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, लेकिन हर किसी को विद्या उर्फ मंजुलिका की कमी खल रही थी. अब तीसरे पार्ट में फिर से उनकी एंट्री हो गई है.
फिल्म में कार्तिक और विद्या बालन के अलावा, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित का भी अहम रोल होने वाला है. फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है.
ये भी देखें : Bigg Boss के नाम पर कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं मनीषा रानी, कहा- 'वो लड़का रात के 3 बजे...'