Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया फ्रेंचाइजी को लेकर फैंस अक्सर दीवाने रहते हैं और जब बात हो कि फिल्म में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं, तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. हाल में ही डायरेक्टर और फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने 'भूल भुलैया 3' की घोषणा की थी, जिसमें विद्या बालन और कार्तिक आर्यन के नाम पर मुहर लगी थी. फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म में अक्षय कुमार की झलक भी देखने को मिलेगी, जिसपर फिल्ममेकर अनीस बज़्मी ने चुप्पी तोड़ी है.
जूम टीवी से बात करते हुए अनीस ने कहा कि, नहीं, अक्षय 'भूल भुलैया 3' का हिस्सा नहीं हैं. मैं उनके साथ काम करने के लिए मर रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से मैं ऐसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं बना पाया हूं, जहां हम साथ काम कर सकें. लेकिन हम भविष्य में निश्चित रूप से एक साथ काम करने वाले हैं.' साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भूल भुलैया 3 की शूटिंग का पहला दिन 10 मार्च है.
विद्या बालन के बारे में बात करते हुए अनीस ने कहा, 'देखिए, विद्या मेरी फिल्म थैंक यू में 3 दिन का रोल करने के लिए तैयार हो गई थी. मुझे याद है मैंने उसे फोन किया था और उसने अपनी सहमति देने में देर नहीं लगाई. मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन मैं उस दयालु भाव को कभी नहीं भूल सकता. यह सब वहीं से शुरू हुआ और आज मैं यहां हूं, सेट पर जाने के लिए तैयार हूं.'
भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी के बारे में बात करते हुए इसके मेकर भूषण कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखती है और मैं इसे अनीस जैसे रचनात्मक दिमाग और अविश्वसनीय के साथ आगे ले जाकर बहुत खुश हूं. इसमें कार्तिक जैसी प्रतिभा है. हम साथ मिलकर एक सिनेमाई अनुभव देने के लिए तैयार हैं जो फ्रेंचाइजी की विरासत का सम्मान करेगा और दर्शकों के लिए हंसी और रोमांच को दोगुना कर देगा. 'भूल भुलैया 3' इस दिवाली रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Rashami Desai ने की Ranveer Singh-Johnny Sins के ऐड की आलोचना, बोली- एक थप्पड़ की तरह महसूस हुआ