World Economic Forum's Young Global Leaders Class of 2024: क्लाइमेट वॉरिअर और विचारक नेता भूमि पेडनेकर को वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम की ओर से यंग ग्लोबल लीडर (YGL) के रूप में मान्यता दी गई है.
4 अप्रैल 2024 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी: द क्लास ऑफ 2024 के 20वें संस्करण की घोषणा की. सूची में राजनीति, व्यवसाय, नागरिक समाज, कला और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों से 40 वर्ष से कम उम्र के लगभग 90 युवा शामिल हैं.
विश्व आर्थिक मंच हर सास WEF फोरम ऑफ यंग ग्लोबल लीडर्स की सूची जारी करता है. 2005 में जारी पहली सूची में 70 देशों के 237 युवा नेता शामिल थे.
डब्ल्यूईएफ के मुताबिक, सूची में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है जो नेतृत्व के भविष्य का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनके दृष्टिकोण और नवीन विचार दुनिया की सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
यंग ग्लोबल लीडर चुने जाने पर भूमि ने कहा कि 'वह बेहद सम्मानित और विनम्र महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए साथी युवा वैश्विक नेताओं के साथ सहयोग करने को लेकर एक्साइटेड हैं.
यंग ग्लोबल लीडर्स कम्युनिटी: द क्लास ऑफ 2024’ में शामिल पांच भारतीयों में पेडनेकर के अलावा नायका फैशन के CEO अद्वैत नायर, जुबिलेंट समूह (Jubilant Group) के डायरेक्टर अर्जुन भरतिया, वेदांता लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक प्रिया अग्रवाल हेब्बार और डेक्सटेरिटी ग्लोबल के संस्थापक और CEO शरद विवेक सागर शामिल हैं.
ये भी देखें : Varun Dhawan ने एक और कॉमेडी फिल्म के लिए पिता David Dhawan से मिलाया हाथ, फिल्म की रिलीज डेट भी आई सामने