एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भक्षक' (Bhakshak) से इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. उनकी फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में होम में बच्चियों के साथ हो रही यौन उत्पीड़न की घटनाओं का पर्दाफाश करते दिखाई देंगी.
हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए भूमि ने बताया कि 14 साल की उम्र में वह भी छेड़छाड़ का शिकार हो गई थीं. भूमि ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छी तरह याद है. मुंबई के बांद्रा में तब मेले लगते थे. मैं शायद 14 साल की थी और अपने परिवार के साथ थी. तभी कोई पीछे से मुझे पोक कर रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं अनजान थी. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि यह किसने किया क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी. '
भूमि ने आगे कहा, 'कोई मुझे बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था और मुझे बड़ा गुस्सा आ रहा था. मेरी बिल्डिंग के बच्चों का एक पूरा ग्रुप भी वहां मौजूद था, लेकिन मैंने उस समय कुछ नहीं कहा, क्योंकि जो हुआ, मैं उससे सदमे में थी.'
उन्होंने कहा, 'मुझे अब भी याद है कि मैंने कैसा महसूस किया था' यह ऐसा है, जो आपका शरीर हमेशा याद रखता है. ये ऐसी चोट है, जिससे आप कभी उबर नहीं सकते.'
इसके अलावा भूमि ने एक स्कूल का किस्सा भी बताआ कि जब वह स्कूल में थी, जुहू में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर था, तो जब वह दोस्तों के साथ स्कूल से पैदल घर जाती थी, उस वक्त रिक्शे वाला उनके सामने गलत काम करता था.
उन्होंने कहा, 'ये एक बीमारी है. आप उस स्तर तक गिर जाते हैं कि आपको लगता है कि यह सामान्य है. उस क्षण आप सदमें में होते हैं. आप नहीं समझ पाते है क्या करें. आप बहुत अपमानित महसूस करते हैं.'
ये भी देखें: Poonam Pandey: पूनम के खिलाफ दर्ज हुई FIR, सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हो रहीं एक्ट्रेस