एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपने लुक को लेकर अक्सर हाइलाइट रहती है. एक्ट्रेस की ड्रेस अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं, लेकिन इस बीच भूमि को नीता मुकेश कल्चर प्रोग्राम और कियारा (Kiara) के रिसेप्शन में अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल का सामना करना पड़ा. वहीं अब भूमि ने अपना रिएक्शन दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूमि ने कहा कि मैं वास्तव में ऐसी ही हूं, बोल्ड और निश्चिंत. पिछले दो साल में, मैं फैशन इंडस्ट्री के लोगों से मिली. मैं एक्सपर्ट्स से काफी इंस्पायर हुई. मैं अभी खुद के साथ बहुत अधिक सहज हो गई हूं. मैंने खुद को बहुत अधिक स्वीकार किया है. मैंने महसूस किया है कि मैंने हमेशा खुद से प्यार किया है. मैं एक आत्मविश्वासी लड़की रही हूं. आज, मैं पहले से ज्यादा ईमानदार हूं और मैं लोगों को दिखा कर बताने में थोड़ा ज्यादा लापरवाह हूं कि मैं वास्तव में कौन हूं.
ये भी देखें: Raj Kapoor के साथ Zeenat Aman की डेटिंग की अफवाहों ने Dev Anand का तोड़ा था दिल, एक्ट्रेस ने अब बताया सच