बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर फिल्म 'भक्षक' की (Bhakshak) 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर भूमि की तारीफ हो रही है. इस बीच भूमि की मां ने भी फिल्म 'भक्षक' देखी है और अपनी बेटी पर खूब प्यार बरसाया है.
भूमि ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी मां ने उन्हें इस खुशी में सोने के सिक्के दिए हैं. भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'मां सोने का सिक्का दे रही हैं और लोग प्यार, एक कलाकार को और क्या ही चाहिए! जो आपको जानते हैं वो सहमत होंगे, आप जितनी अच्छी अदाकारा हैं उतनी ही अच्छी इंसान भी हैं. आप सोने का सिक्का और लोगों का प्यार जीतते रहें बस यही कामना है.'
भूमि ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जब भी मम्मी को लगता है कि मैं एक एक्टर के रूप में विकसित हो गई हूं तो वह मुझे एक सोने का सिक्का देती हैं.'
बता दें कि फिल्म 'भक्षक' एक ऐसे शेल्टर होम पर आधारित है जिसमें रह रही लड़कियों का शारीरिक शोषण होता है. उन लड़कियों को इन्साफ दिलाने के लिए बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की पत्रकार वैशाली सिंह पूरे सिस्टम से भिड़ जाती हैं.
ये भी देखें - Deepika Padukone अमेरिकी मल्टीनेशनल हॉस्पिटैलिटी कंपनी Hilton Hotels की बनी ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर