Bhumi Pednekar, Huma Qureshi and Rakul Preet Singh spoke about the pay disparity in Bollywood: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड में वेतन असमानता के मुद्दे पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर भुगतान पाने में 22 साल लग गए. अब, हाल ही में एक राउंड टेबल इंटरव्यू में, भारतीय सिनेमा की प्रमुख एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, हुमा कुरैशी, तमन्ना भाटिया, रकुल प्रीत सिंह और अलाया एफ ने बताया कि कैसे वेतन असमानता का मुद्दा अभिनेत्रियों के करियर को प्रभावित करता है.
भूमि पेडनेकर ने कहा, 'मैं अपने मेल-को स्टार की तरह 100 या 200 करोड़ रुपये की फिल्में कर सकती थी. मुझे मेरे काम के लिए सराहा जा सकता है, लेकिन यह एक नियम है कि मुझे उतना भुगतान नहीं किया जाएगा, जितना मेल एक्टर को किया जा रहा है और यह हमारे लड़ने से नहीं बदलेगा. इसपर हर पहलू से काम होना है. भेदभाव पश्चिम में भी था. लेकिन वहां के पुरुष, महिलाओं के लिए खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि या तो वे अपना पेमेंट कम लेंगे या उन्हें बराबर फीस दिलवाएंगे. इस मुद्दे को स्वीकार करने की जरूरत है.'
तमन्ना भाटिया ने भी इस मुद्दे पर कहा कि आलिया भट्ट के काम ने साबित कर दिया कि एक्ट्रेस को भी नंबर मिल सकते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव सबके सामने हैं.
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने कहा कि एक एक्ट्रेस के फिल्म में बराबर मेहनत करने पर भी बराबर पेमेंट पाने के लिए एक लंबा सफर तय करना होगा.
वहीं हुमा कुरैशी ने कहा, 'लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि मेल एक्टर्स ने कई सालों में एक बाजार बनाया है. हम 10 महिला फिल्मों को 100 के साथ बराबरी नहीं कर सकते हैं.'
ये भी देखें : IIFA 2023 nominations: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से 'ब्रह्मास्त्र' तक, देखिए IIFA 2023 नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट