मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए आस्था का एक खास केंद्र है. अक्सर बॉलीवुड का कोई न कोई सेलेब्स बप्पा के दर्शन को पहुंचता है. वहीं सावन के खास मौके पर बप्पा के दरबार में हाजरी लगाने भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी पहुंची हैं.
अब मंदिर परिसर से एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस को डाउन टू अर्थ बताया. वहीं कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. दरसअल बारिश की वजह से भूमि के बॉडीगार्ड को उनका छाता पकड़ना पड़ा. जिसे देखने के बाद कुछ फैंस और यूजर्स को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
एक यूजर ने लिखा, 'वह अपना छाता क्यों नहीं पकड़ सकती.. पैसा आपको विकलांग बना देता है??? बकवास.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पब्लिक में अपने स्टारडम को बनाए रखने का यह एक तरीका है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'बॉलीवुड कलाकार इतने विकलांग हो गए हैं कि आपको छाता पकड़ने के लिए एक आदमी की जरूरत है.'
बता दें, इस दौरान भूमि के साथ उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी नजर आईं. एक्ट्रेस ने दर्शन के बाद न सिर्फ पैपराजी को पोज़ दिया बल्कि उन्हें प्रसाद भी बांटा. मंदिर परिसर की एक तस्वीर समीक्षा ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसमें दोनों बहने दर्शन करती दिखाई दे रही हैं.
ये भी देखें : Ameesha Patel ने 18 साल बाद 'Mangal Pandey' पर की टिप्पणी, कहा - Rani Mukerji नहीं थी लीड रोल