Bhupinder Singh Death: मशहूर गायक भूपिंदर सिंह का सोमवार रात निधन हो गया. उनकी पत्नी मिताली सिंह के मुताबिक भूपिंदर लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने 'बीती ना बीताई रैना', 'दिल ढूंढता है', 'नाम गुम जाएगा', 'एक अकेला इस शहर में', 'हुजूर इस कदर भी ना इतरा के चले' जैसे कई क्लासिक गाने गाए .
भूपिंदर सिंह ने मोहम्मद रफी, आरडी बर्मन, मदन मोहन, लता मंगेशकर, आशा भोंसले, गुलज़ार और बप्पी लाहिड़ी जैसे लेजेंड्स के साथ काम किया. एक्टर अजय देवगन, शेखर सुमन, गायक विशाल ददलानी, अदनान सामी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श जैसी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि दी.
भूपिंदर सिंह के निधन पर शोक जताते हुए, अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लिखा- कि भूपिंदर जी के निधन से वो 'गहरा दुख में' हैं. उन्होंने कहा कि भूपिंदर की आवाज ने लाखों लोगों को खुशी दी.
विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा कि भूपिंदर 'उनकी आवाज अपने वक्त की शानदार आवाज थी. उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती से 'नाम गम जाएगा' गाया जिसका संगीत आरडी बर्मन ने दिया था और गीत गुलजार साहब ने लिखे थे. उनकी आवाज ही पहचान है और हमेशा हमें हमेशा याद रहेगी.'
यहां देखिए इसके अलावा किन बॉलीवुड हस्तियों ने दिग्गज गायक भूपिंदर सिंह को याद करते हुए क्या लिखा? फेमस गायक के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है.
ये भी देखें : Bhupinder Singh Death: गजल गायक भूपिंदर के निधन से सदमे में बॉलीवुड, PM मोदी समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख