यूट्यूबर कॉमेडियन भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने 'द जेंटलमेन' शो में अपनी और शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ हुए इंटरव्यू के बारे में बात की. भुवन ने बताया की कैसे वो SRK से मिलकर न सिर्फ खुश हुए थे बल्कि उनसे बहुत प्रभावित हुए थे. साल 2018 में शाहरुख़ भुवन के यूट्यूब शो 'टीटू टॉक्स' में फिल्म 'जीरो' का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
उस दौरान यूट्यूबर ने किंग खान के साथ बड़ा ही कॉमेडी से भरा इंटरव्यू किया था. लेकिन भुवन के लिए इंटरव्यू का सबसे खास हिस्सा वो रहा जब भुवन, शाहरुख़ के पैरों के पास बैठे थे और शाहरुख़, भुवन के बालों की चम्पी करते - करते यह कहतें है की आप सभी इसके चैनल को लाइक करो ससक्राइब और शेयर करो.
भुवन ने पुरानी यादों को याद करते हुए कहा कि वो कभी अपने चैनल का इस तरह से प्रमोशन नहीं करते हैं. उन्होंने कभी किसी को अपना चैनल ससक्राइब करने के लिए नहीं कहा लेकिन शाहरुख़ ने उनके ऐसा किया.
ये भी देखें : Rishab Shetty की फिल्म 'कांतारा' ने किया धमाल, Ram Gopal Varma ने की तारीफ
भुवन ने SRK की तारीफ करते हुए कहा कि उस व्यक्ति की महान्ता यहीं थी कि मेरे पास 7 से 8 पेज की स्क्रिप्ट थी और उन्होंने उसे सिर्फ एक टेक में शूट कर दिया. वर्क फ्रंट की बात करें तो, शाहरुख़ अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' और 'डंकी' में नजर आएंगे.