फेमस डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके (Raj & DK) की अपकमिंग प्राइम वीडियो सीरीज 'फर्ज़ी' (Farzi) सुर्खियों में है. फिल्म एक्टर शहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जितने वाले हैं. हाल में ही डायरेक्टर कृष्णा डीके ने सीएनएन-न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में 'फर्ज़ी' के स्क्रिप्ट को लेकर एक दावा किया है.
डीके ने कहा कि, 'सच्चाई यह है कि जब हमने स्क्रिप्ट लिखी थी तो हमने नोटबंदी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. हमें नहीं पता था कि नोटबंदी का क्या मतलब है. हमने स्क्रिप्ट में कहा कि मौजूदा 500 रुपये के नोट को अमान्य कर दो. इसे बेकार कर दो. यह एक प्लॉट पॉइंट था, हमने कहा था कि इसे वर्थलेस कर दो और सारे नकली नोट बाहर हो जाएंगे.'
डायरेक्टर ने आगे कहा कि, जब 2016 में नोटबंदी हुई तो उन्हें बहुत सारे लोगों का फोन आया जिन्होंने उनकी स्क्रिप्ट पहले से पढ़ी थी और लोग उस समय कह रहें थे कि आपने जो लिखा, वह सच हो गया है.
डीके ने कहा कि, 'चूंकि यह वास्तविक दुनिया में पहले ही हो चुका था, इसलिए हमें अपनी स्क्रिप्ट का प्लॉट पॉइंट बदलना पड़ा. यह एक दिलचस्प बात है कि हमने कुछ लिखा, फिर ये रियल लाइफ में हुआ.
'फर्जी' 10 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.
ये भी देखिए: The Night Manager Trailer: अनिल कपूर का भरोसा जीत पाएंगे Aditya Roy Kapur? नींद उड़ाने आ रहा पेहरेदार