बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deeppika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है. अब विवादों के बीच प्रोड्यूसर ने ओटीटी अधिकारों से डील करते हुए फिल्म के राइट्स को 100 करोड़ रुपये में बेच दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'पठान' अगले साल मार्च के अंत में ओटीटी फ्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. बता दें, शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'पठान' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. लेकिन फिल्म विवादों का हिस्सा उस समय बनी, जब फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ.
ये भी देखें : Sushant Singh Rajput Case: 'सुंशात की मौत सुसाइड नहीं, हत्या थी', पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शख्स का दावा
फिल्म में दीपिका ऑरेंज कलर की बिकनी नजर आ रही है. जिसे लोगों ने भगवा रंग से जोड़कर आपत्ति जताई थी. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. चार साल के बाद शाहरुख़ इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं.