फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने जिंदगी को निजी रखने पर विश्वार करते हैं. पिछले दिनों उन्होंने 11 साल की उम्र में छोड़े घर-गांव और मां-पापा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की थी. दिलजीत दोसांझ उन सिंगर्स में हैं, जिनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हालांकि, अब उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी नई जानकारियां सामने आई हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दिलजीत के दोस्तों ने दावा किया है कि सिंगर और एक्टर दिलजीत ने एक भारतीय अमेरिकी महिला से शादी की है और उनका एक बेटा भी है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, दिलजीत की पत्नी और बेटा अमेरिका में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता भारत में रहते हैं.
सिंगर-कंपोजर बलवीर बोपाराय, जिन्होंने दशकों पहले लुधियाना की एक रिकॉर्ड कंपनी के साथ काम किया था, उन्होंने याद किया कि कैसे दिलजीत ने साल 2000 में उनसे संपर्क किया था. उन्होंने कहा, 'उसकी दाढ़ी तक नहीं निकली थी, लेकिन उसके पास लय थी. वो अच्छा भांगड़ा करता था और बहुत अच्छी पगड़ी बांधता था. वो 16 साल के थे, जब हमने उनका पहला एल्बम 'इश्क दा उड़ा अदा' (द एबीसी ऑफ लव) काटा था. जब वो 17 साल के थे.'
आपको बता दें कि पिछले साल दिलजीत ने इंटरनेशनल लेवल पर एक म्यूजिशियन के रूप में हलचल पैदा कर दी. कोचेला में परफॉर्म करने वाले वो पहले इंडियन आर्टिस्ट बने और फिर पॉप स्टार सिया के साथ काम किया. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘क्रू’ में वो नजर आए और अब फिल्म ‘चमकीला’ जल्द रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Heeramandi Trailer Out: 'हीरामंडी' के ट्रेलर में गूंजी इंकलाब की आवाज, मुजरे से मुल्क प्रेम का दिखाया सफर