Shweta Tiwari के पति Abhinav Kohli का बड़ा बयान, बोले- पैरों पर गिरने को तैयार था लेकिन वह नहीं मानी

Updated : Oct 06, 2023 15:08
|
Editorji News Desk

टीवी एक्टर अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) और उनकी पत्नी श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) एक-दूसरे से अलग होने के लिए कानुनी रुप से लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं. हाल में ही अभिनव ने दावा किया कि उनकी वाइफ श्वेता उन्हें पिछले 9 महीनों से बेटे रेयांश से मिलने नहीं दे रही हैं. इसके बाद उन्होंने फिर से बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें अपने बेटे से मिलने देने की अपील की है.

दैनिक भास्कर से बात करते हुए अभिनव ने श्वेता पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि श्वेता मीडिया से झूठ बोल रही हैं और विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. मैंने श्वेता को 100 से अधिक ईमेल लिखे और उससे मेरे बच्चे से मिलने की गुहार लगाई लेकिन वह नहीं मानी. यही नहीं अपने बच्चे से मिलने के लिए मैं सबके सामने उसके पैरों पर गिरने को भी तैयार था लेकिन वह नहीं मानी. 

अभिनव ने आगे कहा कि आखिरी बार उनकी रेयांश से मुलाकात 9 महीने पहले जनवरी में मकर संक्रांति के दिन हुई थी. उस दिन अपने बेटे के साथ वो सोसायटी परिसर में समय बिता रहे थे. तभी अचानक श्वेता की हेल्पर रेयांश को जबरदस्ती ले जाने लगी और जब उसने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके साथ उसकी थोड़ी तीखी नोकझोंक हो गई. हालांकि, श्वेता उस दिन मुंबई में नहीं थीं और इस घटना के कारण उन्होंने उन्हें अपने बच्चे से मिलने देना बंद कर दिया.

अभिनव ने यह भी आरोप लगाया कि श्वेता ने कुछ फर्जी काउंसलर की रिपोर्ट दिखाई है जिसमें कहा गया है कि रेयांश उनसे डरता है. लेकिन एक्टर ने दावा किया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है और रेयांश  उनसे कभी नहीं डरा. उन्होंने यह भी दावा किया कि श्वेता इस मामले को इसलिए बढ़ा रही हैं ताकि उनका बच्चा उनसे दूर रहे.

उन्होंने यहां तक कहा कि वे अभी भी शादीशुदा हैं और कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है बल्कि अलग हो गए हैं. अभिनव ने कहा कि वह अलग होने के लिए तैयार हैं लेकिन उनकी एक शर्त है कि बेटे की देखभाल साथ में करेंगे. 

आपको बता दें कि अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी ने 2013 में शादी की. लेकिन फिर बाद में श्वेता ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और दोनों अलग हो गए.

ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को जमकर लताड़ा, बोली- यह कितनी शर्म की बात है कि...

Shweta Tiwari

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब