एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की शूटिंग अप्रैल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. फिल्म की शूटिंग तेजी से पूरी की जा रही है. फिल्म फिलहाल लखनऊ में अपने आखिरी शूटिंग शेड्यूल में है. इसके बाद दिल्ली में दो दिनों की शूटिंग पूरी की जानी है, जिसके बाद टीम फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेगी. एक्टर की 'रेड' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार कगर रहे हैं. 'रेड 2' एक नए लक्ष्य की तलाश में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की कहानी है, जिसका किरदार देवगन ने निभाया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में, रितेश देशमुख खलनायक और रजत कपूर लीड रोल में हैं. यह फिल्म गुलशन कुमार, पैनोरमा स्टूडियो प्रोडक्शन और टी-सीरीज़ के बैनर तले बनाई जा रही है.
'रेड' की बात करें तो ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. डायरेक्शन राज कुमार गुप्ता ने किया था. इसमें अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज लीड रोल में थे. फिल्म 1980 के दशक में सरदार इंदर सिंह पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई रियल छापेमारी पर बेस्ड है. ये छापेमारी 3 दिन और 2 रात तक चली थी. इसे भारतीय इतिहास की सबसे लंबी रेड कहा जाता है और इसकी देशभर में चर्चा हुई थी.
ये भी देखिए: Kalki 2898 AD: अश्वत्थामा के रहस्य का होगा खुलासा, Amitabh Bachchan उठाएंगे इतिहास से पर्दा