एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म 'क्वीन 2' (Queen 2) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने बताया कि फिल्म के स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरु की जाएगी. डायरेक्टर ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने वास्तव में अपनी कहानी लिखने का काम पूरा कर लिया है. आपको बता दें कि डायरेक्टर ने ये खुलासा 'क्वीन' के दस साल पूरे होने के बाद बताया है, जिसके लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
'क्वीन' की रिलीज को 10 साल पूरे होने वाले हैं. सात मार्च को इस फिल्म को एक दशक पूरा हो जाएगा. इस पर बात करते हुए फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने कहा, 'क्वीन की रिलीज को दस साल पूरे होने वाले हैं। बहुत सारे लोग जो मुझसे क्वीन 2 के बारे में पूछते रहते हैं। तो मुझे ऐसा लगता है जैसे यह फिल्म कल ही रिलीज हुई है। हालांकि, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने वास्तव में अपनी कहानी पूरी कर ली है.'
'क्वीन' की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शादी से एक दिन पहले उसका मंगेतर उसे छोड़ देता है, जिसके बाद वह यूरोप की अकेले हनीमून यात्रा पर निकलती है. फिल्म में कंगना रनौत के साथ-साथ राजकुमार राव और लिसा हेडन ने काफी दमदार एक्टिंग की है. विकास बहल अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में आर माधवन, अजय देवगन और ज्योतिका लीड रोल में हैं. यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बात वर्क फ्रंट की करें तो कंगना जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी. यह फिल्म दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी की बायोपिक है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी.
ये भी देखिए: WPL 2024 के ऑपनिंग सेरेमनी में 'Jhoome Jo Pathaan' पर थिरकेंगे Shah Rukh Khan, रिहर्सल वीडियो हुआ वायरल