Shah Rukh Khan के 'Dhoom 4' में होने को लेकर आया बड़ा अपडेट, किंग के फैंस को कर देगा निराश

Updated : Dec 30, 2023 08:33
|
Editorji News Desk

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आ रही थी कि 'धूम' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'धूम 4' में किंग खान ने एंट्री ले ली है. लेकिन अब  इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में इन खबरों को निराधार बताया है. दरअसल, एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'धूम 4' में शाहरुख खान के काम करने की खबरें निराधार हैं. अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है.

हालांकि, इस खबर के आने के बाद किंग के फैंस को निराशा हाथ लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तक फिल्म की कास्ट तय नहीं हुई है. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा था कि 'धूम 4' में शाहरुख और राम चरण धमाल मचाने वाले हैं. 

आपको बता दें कि आदित्य चोपड़ा की 2004 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धूम'काफी सफल साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था, जिसकी पटकथा विजय कृष्ण आचार्य ने लिखी थी. फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा, ईशा देओल और रिमी सेन लीड रोल में थे. ये 2004 की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी थी. फिल्म की कहानी बाइक लुटेरों के इर्द-गिर्द घूमती है जो मुंबई में डकैती को अंजाम देते हैं.

फ़िल्म की अगली कड़ी 'धूम 2' नवंबर 2006 में रिलीज़ हुई और 'धूम 3' दिसंबर 2013 में रिलीज़ हुई. धूम 2 में ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु और उदय चोपड़ा थे. 'धूम 3' में आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ, उदय चोपड़ा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार थे.

बात शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की करें तो शाहरुख को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा था. 21 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म आप्रवासन के मुद्दे पर केंद्रित है. 'डंकी' में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म JIO स्टूडियोज और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा भी प्रस्तुत की गई है. हालांकि, फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. 

ये भी देखिए: टीवी एक्टर Sheezan Khan की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में एडमिट होने पर शेयर की फोटो

Shah Rukh Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब