Aamir Khan की 'Sitaare Zameen Par' की शूटिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट, मई से इस शहर में होगी शुरू

Updated : Apr 25, 2024 10:12
|
Editorji News Desk

एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की शूटिंग अगले महिने से शुरु की जानी है. एक्टर इस फिल्म के लीड एक्टर के साथ फिल्म के निर्माता भी हैं. फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है. आमिर अगले महीने फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान अगले महीने दिल्ली में 'सितारे ज़मीन पर' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शूटिंग शेड्यूल के लिए आमिर के साथ 11 बच्चे और अन्य कलाकार भी शामिल होंगे. हालांकि, अभी शेड्यूल को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बतायाकि, फिल्म की कहानी पैरालंपिक खेलों पर आधारित है, जो विकलांग एथलीटों के लिए एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है. एक महीने का शेड्यूल मई-जून की अवधि में चलने की संभावना है और बच्चे शूटिंग के लिए विभिन्न पैरालंपिक खेलों का हिस्सा होंगे. इसे दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जाएगा, जिसमें लाल किला, लोधी गार्डन, पुरानी दिल्ली और त्यागराज स्टेडियम शामिल हैं. 

इससे पहले फरवरी में 'लापता लेडीज' के स्क्रीनिंग के बाद मीडिया इंटरेक्शन के दौरान आमिर ने 'सितारे ज़मीन पर' की जानकारी शेयर की थी. वहीं पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि,  जेनेलिया देशमुख फिल्म की लीड एक्ट्रेस होगी. फिल्म का निर्देशन आरएस प्रसन्ना कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह क्रिसमस 2024 पर रिलीज होगी. 

बात आमिर खान की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास 'सितारे ज़मीन पर' के अलावा आमिर खान इस समय बतौर निर्माता 'लाहौर 1947' पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी निर्देशित कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, करण देओल, अली फज़ल, शबाना आज़मी लीड रोल में होंगे. 

ये भी देखिए: Heeramandi premiere में सलमान-आलिया और अनन्या पांडे समेत इन स्टार्स ने की शिरकत, देखें Video

Aamir Khan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब