'एनिमल' (Animal) की सक्सेस के बाद रणबीर कपूर (Rambir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल 2' (Animal 2) यानी 'एनिमल पार्क' (Animal Park) का लोग बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं.
अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'एनिमल 2' की स्क्रिप्ट का बेसिक स्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है. संदीप वांगा ने 'एनिमल 2' पर काम करना शुरू कर दिया है. वह 'एनिमल 2' की शूटिंग 2025 में शुरू कर देंगे.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल पार्क' में रणविजय और उसके हमशक्ल के बीच क्लैश दिखाया जाएगा. साथ ही उसका अपनी बीवी और बेटे के साथ रिश्ते पर भी क्लैश दिखेगा.
जब 'एनिमल' लिखी जा रही थी तभी इसके दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट का बेसिक तैयार कर लिया गया था. सेकेंड पार्ट का फोकस रणविजय और हमशक्ल पर होगा. साथ ही रणविजय का अपने बेटे केपर भी फोकस रहेगा.
'एनिमल' की बात करें तो ये 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
ये भी देखें: Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने PM मोदी के अह्वान पर बदला इरादा, यहां करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग?