Bigg Boss 15: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अपने गाने 'डांस मेरी रानी' (Dance Meri Rani Song) को प्रमोट करने के लिए सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में नजर आएंगे. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें नोरा सलमान के साथ मजेदार टास्क भी करते हुए नजर आएंगी.
प्रोमो में पहले तो वो सलमान के साथ अपने गाने 'डांस मेरी रानी' का हुक स्टेप करती हैं और फिर सलमान खान (Salman Khan Birthday) से कुछ सवाल पूछती हैं जिसका जवाब ना होने पर सलमान को वो काम करना होगा.
नोरा सबसे पहले उनसे पूछती हैं कि क्या आपने कभी मुझे आंख मारी हैं? जिसके जवाब में सलमान ना कह देते हैं तो नोरा कहती हैं कि ये आपको अभी करना होगा. नोरा की इस बात पर सलमान उन्हें आंख मारते हैं. ये देखकर गुरु रंधावा कहते हैं कि लड़की खुद ही कह रही है कि मुझे आंख मारो.
नोरा ने इसके बाद भी उनके दिलचस्प सवाल किया. उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी मेरी खूबसूरती की तारीफ की है? जिसके बाद सलमान का शायराना अंदाज देखने को मिलता है. वो कहते हैं कि मेरा दिल सदियों से कागज एक कोरा है, जो नाम इस पर लिखूंगा वो नाम नोरा है. ये सुनते ही नोरा शर्माने लगती हैं और कहती हैं वाह क्या बात है.
ये भी देखें : Priyanka और Nick Jonas ने ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमस, Aishwarya Rai भी बेटी संग रेड ड्रेस में आईं नजर
नोरा और गुरु रंधावा के अलावा अभिनेता शाहिद कपूर और मृणाल पांडे भी सेट पर अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन करते नजर आएंगे.