'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के शुक्रवार यानी 27 जनवरी का एपिसोड बहुत ही मजेदार रहा. सलमान खान (Salman Khan) के जगह फराह खान (Farah Khan) शो को होस्ट करती नजर आईं. वहीं शो में आएं एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) संग कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam) रोमांटिक सीन करती दिखीं. रोमांटिक सीन के दौरान अर्चना बीच में ही कार्तिक को भैया बोल दीं, जो बेहद मनोरंजक रहा. शो का प्रोमो वीडियो कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह, अर्चना से रोमांटिक सीन करने के लिए कहती हैं. जिसमें वो किचन में अदरक की चाय बना रही होती हैं और कार्तिक पीछे से उनके कमर पर हाथ रखते हैं. इस पर अर्चना कहती हैं, 'हाय छोड़ो ना मम्मी देख लेंगी.' जब कार्तिक हटने से इनकार करते हैं तो अर्चना कहती हैं, 'कौन से गेट से आए हो भैया.' इस पर कार्तिक समेत पूरे घरवाले जोर से हंसने लगते हैं और फराह कहती हैं 'ये लो भैया बोल दिया.'
ये भी देखिए: 'Bigg Boss 16': Farah Khan ने टीना और प्रियंका को लगाई जमकर फटकार, बीच में ही छोड़ा शो