दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Delhi Commission for Women) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' से बाहर करने की मांग की है. #MeToo आंदोलन के दौरान फिल्म निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न के कई आरोप लगाए गए थे.
सोमवार को स्वाती ने ट्वीट कर लिखा- साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे. ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है. अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है.
स्वाति ने मांग की कि साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से निकाला जाए और उनके खिलाफ जांच कराई जाए.
साजिद खान ने 1 अक्टूबर को 'बिग बॉस' के घर में एंट्री की थी. वो रियलिटी शो के 17 प्रतियोगियों में से एक हैं, जिसे एक्टर सलमान खान होस्ट करते हैं. कई हस्तियों ने उनके शो में शामिल होने के खिलाफ बात की है.
काफी लंबे समय के बाद साजिद खान ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की है. साल 2018 में यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) द्वारा साजिद को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. सोना महापात्रा और देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर सवाल उठाए थे.
ये भी देखें: Vicky Kaushal ने शेयर की पापा Sham Kaushal संग तस्वीर, फैंस ने कहा-बेस्ट मोमेंट