बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लोकप्रिय कंटेस्टेंट और छोटे भाईजान अब्दु रोज़िक (Abdu Rozik) अब शो से बाहर हो चुके हैं. शनिवार के एपिसोड में बिग बॉस ने अब्दु को शो से बाहर निकलने को कहा, जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट काफी भावुक हो गए. सभी के आंखों में आंसू आ गया और घर में अब्दु को सभी ने गले से लगा लिया.
दरअसल, कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शनिवार के एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी किया है. वीडियो में सुना जा सकता है कि बिग बॉस कह रहे है कि, 'अब्दु आप घरवालों से विदा लेकर घर से बहार आ जाएं.' बिग बॉस को सुनने के बाद अब्दु भावुक हो गए. इस खबर को सुन उनकी दोस्त निमृत कौर अहुवालिया और शिव ठाकरे काफी शॉक्ड थे. अब्दु ने अपने करीबी दोस्त साजिद खान को गले लगा लिया. इसके बाद उन्होंने शिव को गले लगाते हुए कहा, 'मैं तुम्हें याद करूंगा, भाई.'
अब्दु का जन्म 3 सितंबर 2003 को तजाकिस्तान में हुआ था. उन्हे दुनिया का सबसे छोटा सिंगर कहा जाता है. उनकी हाइट साढ़े तीन फीट बताई जाती है. रिकेट्स नामक बीमारी के कारण उनका कद नहीं बढ़ पाया. वह सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं.
ये भी देखें: 'Tu Jhoothi Main Makkaar' : रिवील हुआ फिल्म का नाम, तू जूहू मैं मलाड