रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में वीकेंड का वार सबसे खास होता है. इस विकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) अपने दबंग अंदाज में नहीं बल्कि हंसते हुए नजर आएंगे और शो में एक नन्हें सम्राट को लॉन्च करते दिखेंगे. वीकेंड का वार का प्रोमो कलर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, शो में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने बेटे गोला के साथ नजर आईं.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि गोला का बिग बॉस के मंच पर डेब्यू हो गया है. प्रोमो में भारती सिंह सलमान खान को उनके किए हुए पुराने वादे की याद दिलाती हैं. जहां एक्टर ने कहा था कि मैं इनके बेटे को लॉन्च करूंगा. इसके बाद भारती सिंह बिग बॉस के स्टेज पर अपने बेटे को लेकर आती हैं. भारती एक्टर को कहती हैं, 'आप थोड़ा गोला को पकड़ेंगे मैं थक गई हूं.' फिर सलमान खान ने कहा, 'थकोगी ही.' और गोला को गोद में बड़े प्यार से पकड़ते हैं. जवाब में कॉमेडियन ने कहा, 'ये भारती का बच्चा है.'
प्रोमो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिग बॉस का ये वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. साथ ही हंसी के गुब्बारे फुटने वाले हैं.
ये भी देखिए: Farzi trailer: Shahid Kapoor ने दिखाया पैसे कमाने का तरीका, देखिए Vijay Sethupathi का शानदार अंदाज