'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के वीकेंड का वार के लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को फटकार लगाते नजर आएंगे. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया जिसमें सलमान शालीन सलमान से बहस करते नजर आ रहे हैं. वहीं शालीन,अर्चना गौतम के साथ अपने व्यवहार को सही ठहराते दिखे.
प्रोमो की शुरुआत सलमान के शालीन को डांटते हुए होती है सलमान कहते हैं कि, 'शालीन आपने अर्चना को 'दो टके की औरत हो' कैसे कहा.' शालिन ने इसके जवाब में कहा, 'उसके बारे में बोल रहा हूं, ना कि अपने परिवार के बारे में सुनता जा रहा हूं.'
Devoleena Bhattacharjee ने पति संग रील शेयर कर ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- लोग अपने गिरेबान में...
शालिन ने आगे कहा कि, 'कोई है जो मेरे लिए बेहद खास है, मैं इसे नहीं सुन सकता हूं.' सलमान ने फिर कहा, 'शालिन, तुमने फिर सारी बात मिस कर दी.' इसके बाद शालिन ने कहा कि, चुपचाप बैठा रहुं, प्यार से और सुनता रहूं.' फिर अंत में सलमान नाराज होकर चले गए.
'बिग बॉस 16' कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे प्रसारित होता है. वीकेंड पर एपिसोड रात 9 बजे शुरू होता है.
ये भी देखिए: KGF स्टार Yash ने Hardik Pandya, Prabhas और बेटे Yatharv संग दिया पोज, वायरल हुई तस्वीर