सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) को भी होस्ट कर रहे हैं. सिजन के दुसरे वीकेंड में सलमान को एक बार फिर गुस्से से लाल देखा गया. सलमान खान पूरे हफ्ते का हिसाब कंटेस्टेंट्स से ले रहे थे. इस दौरान सलमान ने शालीन भनोट को जमकर फटकार लगाई.
सलमान खान ने शालीन को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि, 'कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए डॉक्टर्स ने न जाने कितने लोगों की जान बचाई और शालीन तुमने उनके साथ इतनी बदतमीजी की.'
जिसपर शालीन ने काफी सफाई देने की भी कोशिश की. लेकिन सलमान ने गुस्से में अपना कोट उतारते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई.
दरअसल, शालीन अपने हेल्थ इशूज बताते हुए पिछले काफी दिनों से चिकन-चिकन कर रहे हैं. उनका ये भी कहना था कि बिग बॉस ने जितना भी चिकन घर में भेजा है वो खासतौर पर सिर्फ उनके लिए ही भेजा गया है. शालीन के हेल्थ के बारे में जानने के लिए बिग बॉस ने घर में एक डॉक्टर को भेजा था.
शालीन ने चेकअप करवाने से इंकार कर दिया. डॉक्टर के साथ काफी बदतमीजी से बात की. शालनी ने डॉक्टर से उनकी डिग्री मांगी और उनके काम से जुड़े सवाल भी किए.
ये भी देखें: Jhalak Dikhhla Jaa: Nishant Bhatt ने LGBT community को डेडिकेट की परफॉरमेंस, Karan Johar की आंखें हुई नम