टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में लोहरी और शनिवार का वार बेहद खास होने वाला है. शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Dutta) की लव स्टोरी बिग बॉस ही नही अब देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है. दोनों के रिश्ते की सच्चाई क्या है, इस पर अपकमिंग एपिसोड में आने वाले मेहमान प्रोड्यूसर संदीप सिकंद और न्यूज एंकर दिबांग ने भी सवाल उठाया है.
इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो कलर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि संदीप और दिबांग शालीन से टीना और उनके रिश्ते का सच पूछते नजर आ रहे हैं. संदीप, शालीन से पुछते हैं, शालीन प्यार करने के लिए बिग बॉस का घर ही मिला था? बॉम्बे में रेस्तारां है, पब है, फिर बिग बॉस का घर ही क्यूं?'
Shah Rukh Khan ने 'Pathan' स्टाइल में ILT20 को दिखाई हरी झंडी, कहा- पार्टी पठान के घर रखोगे तो...
इस पर शालिन कहते हैं, 'हम इतने एडल्ट्स हैं कि वो हमारी मर्जी और उसमें किसी का कोई अधिकार नहीं है.' दूसरे मेहमान दिबांग ने शालीन की बोलती बंद दी. दिबांग ने कहा कि, 'दोनों बड़े फेंक टाइप लगते हो मुझे. प्लास्टिक के फूल होते हैं ना, जिसमें न चमक होती है, न महक होती है, ये टीना और शालीन करीब वैसे ही हो गए हैं.' इस पर सलमान हंसते नजर आएं.
'बिग बॉस 16' का ये तड़कता एपिसोड 14 जनवरी यानी शनिवार शाम 9 बजे कलर्स टीवी पर दिखाई जाएगी.
ये भी देखिए: Karan Johar ने Kartik Aaryan की 'Shehzada' की जमकर तारीफ की, कहा- एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का