Bigg Boss 16 first confirmed contestant : टीवी के सबसे मशहूर रिएलिटी शो में से एक 'बिग बॉस' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. 27 सितंबर यानी मंगलवार की शाम बिग बॉस 16 की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. बिग बॉस सीजन 7 की विनर टीवी अभिनेत्री गौहर खान होस्ट कर रही थीं. इस इवेंट में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शो के पहले कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस कराया. इस बार बिग बॉस 16 में यूट्यूबर अब्दुल राज़िक (Abdul Razik) भी शामिल होने वाले हैं.
इस मौके पर अब्दुल ने कहा- 'मैं बिग बॉस हाउस में जाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं, मुझे सपोर्ट करें Abdul Razik.' अब्दुल सलमान खान की फिल्म कभी भाई कभी जान में भी काम कर रहे हैं. नए सीजन के बारे में सलमान खान ने बताया कि इस साल नए नियम रहेंगे. शो का प्रीमियर 1 अक्टूबर से होगा. कंटेस्टेंट करीब 100 दिनों तक 'बिग बॉस' के घर में रहेगे.
इवेंट के दौरान सलमान ने शो को होस्ट करने से लेकर शो को होस्ट करने के लिए मिलने वाले पैसे तक पर बात की और पत्रकारों के सवालों के मजेदार जवाब दिए.
इससे पहले शो के दो कंफर्म कंटेस्टेट्स के नाम का खुलासा हो चुका है. जिनमें से एक 'इमली' फेम टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer Khan) और दूसरे टीवी एक्टर गौतम विज सिंह (gautam Vij Singh) हैं.
ये भी देखें : Happy Birthday Mouni Roy: एक्टिंग के साथ-साथ मौनी को है घूमने का शौक, देखिए एक्ट्रेस की वेकेशन की फोटोज