Bigg Boss 16 Winner MC Stan: चार महीने के बड़े विवाद, झगड़े और ड्रामे के बाद 'बिग बॉस 16' खत्म हो गया है. एमसी स्टेन को इस सीज़न का विजेता घोषित किया गया. स्टेन विनर बनते ही 31.80 लाख रुपये की प्राइज मनी और एक चमचमाती कार के भी मालिक बन गए
फिनाले फाइनलिस्टों के जबरदस्त प्रदर्शन से भरा हुआ था. शो के होस्ट सलमान खान ने फिनाले के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का पहला गाना भी रिलीज किया.
एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल भी शो में अपनी फिल्म 'गदर 2' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. शिव ठाकरे इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे, वहीं, प्रियंका चाहर चौधरी शो की सेकेंड रनर अप साबित बनीं.
ये भी देखें : Sidharth-Kiara wedding reception: न्यूलीवेड्स कपल ने किया मेहमानों का स्वागत, सेलेब्स ने की शिरकत