Bigg Boss 17: Ankita Lokhande gets upset with husband Vikki Jain: सलमान खान का शो बिग बॉस शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है. अब शो के दो कपल की बीच नाराजगी भी देखने को मिल रही है. जहां अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के सभी के साथ घुल-मिलने से परेशान नजर आ रही हैं. अंकिता खुद को अकेला फील कर रही हैं. उन्हें लग रहा है कि विक्की उनके साथ नहीं हैं. वहीं ऐश्वर्या और नील काफी अलग-थलग से पड़ गए हैं.
हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता विक्की से कहती हैं- बहुत कैजुअल ले रहा है तू रिश्ते को. तूने मुझे बोला था हम साथ रहेंगे. पर हम नहीं हैं साथ. बिग बॉस में मैं क्यों जा रही थी कि बस एक सपोर्ट हो. लेकिन मेरे पास नहीं है. मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, बस मेरा इंसान कर सकता है और मैं हर्ट हो रही हूं. मैं अकेली हूं.
वहीं ऐश्वर्या और नील की बात करें तो दोनों शो में थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. प्रोमो में नील कहते हैं- हमें मानना होगा कि हम बोरिंग हैं. फिर ऐश्वर्या बोलती हैं-'आखिर क्या करें. बिग बॉस आपका फॉर्मेट क्या है. एक तो पता नहीं मेरे मूड स्विंग्स हो रहे हैं पागल जैसे. कुछ समझ नहीं आ रहा है.'
ये भी देखें : Koffee with Karan 8: Karan Johar ने शो के प्रीमियर से पहले शेयर की BTS वीडियो, नए काउच-सेट की दिखाई झलक