'Bigg Boss 17': Kangana Ranaut ने Ankita Lokhande को बताया शो का विनर, मीडिया पर लगाया ये बड़ा आरोप

Updated : Jan 10, 2024 09:34
|
Editorji News Desk

'Bigg Boss 17': एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जो भी पसंद आता है, उसका वो खुले तौर पर सपोर्ट करती नजर आती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का शो को लेकर सपोर्ट करती दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी में ये भी बताया कि अंकिता इस बार की शो की विनर की हकदार हैं. 

अंकिता का सपोर्ट करते हुए कंगना ने लिखा- 'मीडिया अंकिता के परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है, वे आपको यह नहीं दिखाएंगे कि अंकिता की सास कैसी हैं? रियलिटी शो आते हैं और चले जाते हैं लेकिन परिवार हमेशा के लिए है, मुझे उम्मीद है कि मेरी दोस्त अंकिता जीतेगी लेकिन अपनी शादी की कीमत पर नहीं.' आपको बता दें कि फिल्म'मणिकर्णिका' में दोनों ही एक्ट्रेस ने साथ काम किया था.

बात शो को लेकर करें तो विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के बीच शो की शुरुआत से ही लड़ाई चल रही है. दोनों अपनी बातचीत में तलाक का मुद्दा भी उठाते हैं, जिससे कई लोग हैरान हो गए हैं. हालिया एपिसोड में अंकिता और विक्की के माता-पिता दोनों घर पहुंचे और उनसे बात करते नजर आए. अंकिता को विक्की की मां के साथ अकेले में बात करते हुए भी देखा गया जो अंततः बहस में बदल गई.

हाल ही के एक एपिसोड में अंकिता ने बिग बॉस की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा के साथ विक्की की नजदीकियों पर भी गुस्से में प्रतिक्रिया दी। उसने घर के अंदर विक्की से कहा, 'अचानक मन्नारा तुम्हारी जिंदगी में है... तुम उसे बहुत पसंद करते हो... तुम्हें उससे बात करने में मजा आता है.' विक्की ने फिर उससे पूछा, 'इसमें गलत क्या है?' इस बीच पहले एपिसोड में विक्की चिढ़ गए और उन्होंने अंकिता पर हाथ उठाने की कोशिश की.

बात कंगना के काम की करें तो एक्ट्रेस ने हाल में ही खुलासा किया कि वह लंबे समय से बिलकिस बानो मामले पर फिल्म बनाना चाहती थीं और तीन साल से इस पर रिसर्च और काम कर रही हैं. दरअसल, एक्स पर कंगना ने एक एक्स यूजर को जवाब देते हुए कहा कि वह बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती है और उनके पास फिल्म को लेकर एक स्क्रिप्ट है.

ये भी देखिए: Rajinikanth की स्पोर्ट्स ड्रामा 'Lal Salaam' की रिलीज डेट टली, अब इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Bigg Boss 17

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब