'Bigg Boss 17': 'बिग बॉस 17' के हाल के एक एपिसोड में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलासा किया और कन्फर्म किया है कि वह नाज़िला सिताशी को डेट कर रहे हैं. स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपनी को-कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा से बात करते हुए बताया कि आखिरकार उन्होंने अपनी एक्स-वाइफ से तलाक ले लिया है.
मन्नारा के साथ बात करते हुए मुनव्वर ने कहा कि, 'मैं किसी के साथ हूं. मैं पिछले दो साल से किसी के साथ हूं. यह कन्फर्म है. मैं आपके साथ कुछ और शेयर करूंगा. मैं एक शादी में था. यह 2017 में था. हम 2020 में अलग हो गए. पिछले साल हमारा तलाक भी हो गया. वह अध्याय आखिरकार ख़त्म हो गया.'
कॉमेडियन ने अपने 5 साल के बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'इन सबके बीच, मेरे जीवन में एक अच्छी बात है, मेरा एक बेटा है. वह 5 साल का है. वह मेरे साथ रहता है. जहां तक मेरे काम की बात है तो मैं एक अलग इंसान हूं. वह मेरा फैन है. वह मेरे सभी गाने जानता है. उसने मेरे वीडियो देखे. अगर मैं कुछ भी पोस्ट करता हूं तो वह उसे देखता है. वह लगभग पांच महीने से मेरे साथ रह रहा है. वह मेरे साथ ही रहेगा. मेरी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है. इन पांच महीनों में मैं उनके इतना करीब आ गया हूं कि बता नहीं सकता. वह बहुत स्मार्ट है.'
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि मुनव्वर ने अपनी पिछली शादी के बारे में खुलासा किया है. यह कंगना रनौत की 'लॉक अप' के दौरान था, जब कॉमेडियन ने पहली बार इसका खुलासा किया था. 'लॉक अप' का विनर बनने के बाद मुनव्वर ने अपना जन्मदिन अपनी गर्लफ्रेंड नाज़िला सिताशी के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं.
ये भी देखिए: 'Tejas' BO collection day 4: Kangana Ranaut की एरियल एक्शन फिल्म हुई क्रैश, लागत भी निकालने में नाकाम