'Bigg Boss 17': पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वीकेंड का वार एपिसोड का समय लगभग आ गया है और इस हफ्ते के वीकेंड का वार को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. फैंस के लिए ये खबर निराश करने वाली है, लेकिन वे इस विकेंड अपने भाईजान को नहीं देख पाएंगे.
सूत्रों को मुताबिक खबर आ रही है कि करण जौहर इस हफ्ते 'बिग बॉस 17' के वीकेंड का वार में अपने अंदाज में कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाते नजर आएंगे. करण होस्ट के तौर पर मेगास्टार की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सलमान खान की गैरमौजूदगी में डायरेक्टर शो की कमान संभालते नजर आएंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी करण जौहर ने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन वन' का पूरा सीजन होस्ट किया था. करण अपनी मेजबानी में बेहद ईमानदार थे और शो पर उनकी बेबाक राय के लिए कई लोगों ने उन्हें पसंद किया. 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' के पहले वीकेंड का वार में प्रशंसित निर्देशक और निर्माता ने दिव्या अग्रवाल को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई.
इस हफ्ते का 'बिग बॉस 17' काफी एंटरटेनिंग और जोरदार रहा. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को अपने माता-पिता से बात करने से लेकर पूरे सीज़न के लिए नील भट्ट के नामांकन तक, यह सप्ताह बहुत सारे मुद्दों, तर्क-वितर्क और विवादों से भरा रहा. ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने प्रतियोगियों के साथ-साथ दर्शकों का भी मनोरंजन किया.
ये भी देखिए: Meghna Gulzar ने 'Sam Bahadur' को 'Raazi' से बताया अलग, Vicky Kaushal संग काम करने को लेकर कही ये बात