Priyanka Chopra Cheers For Cousin Mannara Ahead Of Bigg Boss Finale: 'बिग बॉस 17' को जल्द ही अपना विजेता मिलने वाला है.सेलेब्रिटीज से लेकर घरवाले अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर रहे हैं. इस बीच ग्रैंड फिनाले से पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी बहन मनारा को सपोर्ट करती नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने बहन मनारा चोपड़ा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि'सिर्फ अपना बेस्ट दो और बाकी चीजों को भूल जाओ.'
प्रियंका ने 'बिग बॉस 17' से मनारा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अपना बेस्ट दो और बाकी के बारे में भूल जाओ. कार्पे डायम मनारा चोपड़ा.'
प्रियंक चोपड़ा ने अपनी स्टोरी में कार्पे डायम सेंटेंस का इस्तेमाल किया है जो रोमन कवि होरेस से आया है. इसका मतलब है जब भी चांस मिले चीजों को एंजॉय करें.इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी 'बिग बॉस 17' की कंटेस्टेंट मनारा के लिए एक मैसेज शेयर किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि 'मुझे आप पर गर्व है.'
'बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. शो में मुकाबला अब पांच कंटेस्टेंट्स के बीच है. फिनाले राउंड में अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और अभिषेक कुमार के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन है. इन टॉप 5 में से भी अब सबकी नजरें टॉप 3 में टिकी हैं.
ये भी देखें : Joy Awards: हॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के साथ नजर आए सलमान खान और आलिया भट्ट, एक्टर ने शेयर की तस्वीर