भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' वापस आ गया है. रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) का प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) अपने नए अवतार में नजर आ रहे हैं. इस सीजन को भी भाईजान ही होस्ट करते दिखाई देंगे. खास बात ये रही इस प्रोमो में सलमान तीन अवग- अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं.
कलर्स टीवी ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर शो ने नए सीजन का प्रोमो रिलीज कर दिया हैं. प्रोमो वीडियो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं- 'अब तक आपने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी है. अब देखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार. दिल, दिमाग ही दिमाम और दम. अभी के लिए इतना ही प्रोमो हुआ खत्म.'
जैसे-जैसे सलमान बोलते हैं वैसे-वैसे उनका भी अवतार बदला नजर आता है. प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग.
आपको बता दें कि शो के कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ चुका है. शो में ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मनीषा रानी, हर्ष बेनीवाल और नीत महल का नाम लिया जा रहा है. हालांकि इन नामों पर अभी तक मेकर्स ने मोहर नहीं लगाई है. सलमान खान को आखिरी बार 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीज़न को होस्ट करते देखा गया था, जिसे एल्विश यादव ने जीता था.
ये भी देखिए: Naseeruddin Shah के बयान पर Pallavi Joshi का पलटवार, कहा - वह मेरी फिल्म देखें उनका नजरिया बदल जाएगा