'Bigg Boss 17': बिग बॉस 17 के इस विकेंड का वार में धमाल होने वाला है. एक बार फिर शो के होस्ट सलमान खान (Salman Kha) शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को फटकार लगाते नजर आए. दरअसल, घर के अंदर हाल ही में मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर के बीच कैप्टेंसी टास्क के दौरान थोड़ी अनबन हो गई थी. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री ले ली है. अब इसके बाद मुनव्वर के रिश्ते मन्नारा चोपड़ा के साथ भी बिगड़ते नजर आ रहे हैं.
हाल में ही शो ने इस विकेंड का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान, मुनव्वर पर निशाना साधते हुए और मन्नारा चोपड़ा के बारे में बुरा बोलने पर उनसे सवाल करते नजर आए. जब सलमान, मुनव्वर का मन्नारा के लिए बुरा भला बोलने के लिए खिंचाई कर रहे थे, तभी मुनव्वर ने बीच बोलने लगे, जिसपर सलमान ने उन्हें पहले रोका और फिर उन्हें इसके लिए डांट भी लगाए.
आपको बता दें कि वीकएंड के वार पर रवीना टंडन और अब्दू रोजिक स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं. शुरुआत में फैंस को स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर का गेम काफी पसंद आ रहा था और उन्हें काफी वोट्स मिल रहे थे, तो वहीं आयशा ने आते ही उनके गेम को पूरा बिगाड़ दिया है.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan नहीं निभाएंगे अब कम उम्र वाले किरदार, बोले- मैं अभी 58 साल का हूं और मुझे लगता है कि...