Bigg Boss 17 New Promo: 'बिग बॉस 17' के ग्रैंड प्रीमियर में अब महज दो दिन बचे हैं. अब हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें बिग बॉस के घर की झलक साफ दिखी है. प्रोमो में सलमान खान अपने ही गाने पर परफॉर्म करते भी नजर आ रहे हैं. इसे घर के गार्डन एरिया और बेडरूम में शूट किया गया है.
बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर की बात करें तो ये 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. रात 9 बजे से कलर्स चैनल पर इसका टेलीकास्ट होगा. बताया जा रहा है कि इस बार शो की थीम कपल्स बनाम सिंगल होगी.
प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस का नया घर कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए फूलों से सजा हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है 'आ रहा है साल के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर का फर्स्ट डे फर्स्ट शो'.
बिग बॉस के 17वें सीजन को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इसके साथ ही कई कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आए हैं. जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
ये भी देखें : 'Bolo Na' song : विक्रांत मैसी और मेधा शंकर के इस रोमांटिक गाने में दिखी मसूमियत से भरे प्यार की झलक