ऐसा लगता है कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को अपनी सास की कड़वी बातें काफी भारी पड़ रही हैं. 'बिग बॉस' 17 (Bigg Boss 17) के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अंकिता बेहद उदास दिखा रही हैं. अंकिता के पति विक्की जैन (Vicky Jain) इस उदासी का कारण पूछते हैं.लेकिन इस दौरान अंकिता विक्की से ऐसी बात कह देती हैं कि विक्की सुनकर हैरान रह जाते हैं.
नए प्रोमो में विक्की और अंकिता गार्डन एरिया में नजर आ रहे हैं. विक्की अंकिता से पूछते हैं क्या सोच रही हो?. जिसके बाद अंकिता कहती हैं कि, 'अपने रिश्ते के बारें में सोच रही हैं और वह बाहर बहुत गलत दिख रही हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सबसे बहुत प्यार किया है लेकिन मुझे कोई समझता नहीं है. इसके बाद अंकिता,विक्की से कहती हैं कि, 'हमें ब्रेक लेना चाहिए.' जिसे सुनकर विक्की हैरान रह जाते हैं.
बता दें, इन दिनों बिग बॉस हाउस में फैमिली वीक चल रहा है. जिसमें अंकिता की मां वंदना लोखंडे और विक्की की मां रंजना जैन पहुंची थी. लेकिन एक दिन रहने के बाद अंकिता की सास शो से बाहर आ गई थी. लेकिन बाहर आते ही उन्होंने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने अंकिता के खिलाफ कई बातें कही है.
ये भी देखें - बॉलीवुड पॉपुलर सिंगर Sanam Puri ने नागालैंड में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Zuchobeni Tungoe से रचाई शादी