एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को आज आर्थर रोड जेल से रिहा कर दिया गया है. एक्टर को दो साल तक सजा काटने के बाद 19 मई को जेल से छुट्टी मिल गई है. उन्हें आज शाम करीब 6:40 बजे रिहा किया जाएगा. ये रिहाई उन्हें जमानत पर मिल रही है.
बता दें कि एजाज को साल 2021 में एनसीबी ने मुम्बई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से अल्प्राजोलम नामक 4.5 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई थी. एजाज के पास ड्रग्स की 31 गोलियों मिली थी. खबर ये भी आई थी एजाज द्वारा अवैध तरिकों से पैसों की लेन-देन भी की गई थी.
एजाज की फैमिली उनकी रिहाई की कोशिश दो सालों से कर रही है. पिछले साल यानी सितंबर 2022 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने एजाज की जमानत याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मादक पदार्थों की तस्करी में वो लिप्त हैं और उन्हें ड्रग्स की आपूर्ति करके युवा लड़कों और लड़कियों का शोषण करते हुए भी पाया गया था.
बात वर्क फ्रंट की करें तो एजाज 'दीया और बाती हम', 'मिट्टी की बन्नो', 'करम अपना अपना' सहित कई टीवी शो का हिस्सा रहे हैं. वह 'खतरों के खिलाड़ी' का भी हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी देखिए: 'Kennedy' एक्टर Rahul Bhat ने अपने कश्मीर से पलायन पर की बात, बोले- मैं एक कश्मीरी पंडित हूं और...