एक्ट्रेस कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) और रोशेल राव (Rochelle Rao) माता-पिता बन गए हैं. ये खुशखबरी कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए दिया है. कपल के घर एक नन्ही परी आई है. जी हां एक्ट्रेस रोशेल ने एक बेटी को जन्म दिया है. दोनों को इस पल का बेसब्री से इंतजार था. बेटी के जन्म ने उनकी खुशियां दोगुनी करते हुए घर की रौनक बढ़ा दी है. दोनों बिग बॉस 9 में नजर आएं थे.
बेटी के नन्हें पैर को हाथ में लिए कपल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'सबसे बड़े आशीर्वाद के लिए ईश्वर की पूजा करते हुए हमारी बेबी सिकेरा का जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ. इस जर्नी में आपके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी का धन्यवाद, हम आप सभी से प्यार करते हैं. मैंने इस बच्चे के लिए भगवान से प्रार्थना की और उन्होंने मुझे वह दिया जो मैंने उससे मांगा था.' इस खुशी भरे पल में फैंस से लेकर इंडस्ट्री के कई लोग कपल को विश कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कीथ और रोशेल की मुलाकाल 'बिग बॉस' सीजन 9 में हुई थी. शो में ही दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई. इसके बाद कपल 3 मार्च 2018 को शादी के बंधन में बंधे. रोशेल ने टीवी पर कई कॉमेडी शोज को भी होस्ट किया है.
ये भी देखिए: Pahlaj Nihalani ने Divya Bharti को लेकर किया खुलासा, Chunky Panday के साथ नहीं करना चाहती थी काम