बिग बॉस फेम अब्दू रोज़िक (Abdu Rozik) ने आखिरकार अपने लिए लड़की ढूंढ ही ली. फेमस सेलिब्रिटी ने सगाई कर ली है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीरों में उन्होंने खूबसूरत हीरे की अंगूठी की झलक दिखाई है, लेकिन अब्दू ने अपनी होने वाली पत्नि का चेहरा नहीं दिखाया है. 20 साल और 3 फुट के अब्दू रोज़िक ने कथित तौर पर शारजाह की 19 साल की अमीराती लड़की से शादी करने जा रहे हैं.
सगाई से खुश हैं अब्दू रोज़िक
इंस्टाग्राम पर उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए बेहद खूबसूरत नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा- 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन में बाधाओं का बोझ नहीं है, 7 जुलाई की तारीख बचाएं !! मैं व्यक्त नहीं कर सकता.आपको शब्दों में बताऊं कि मैं प्यार शादी सगाई रोमांस लाइफपार्टनर से कितना खुश हूं.'
'बिग बॉस 15' का हिस्सा
रोज़िक की शादी संयुक्त अरब अमीरात में ही होने वाली है. अब्दु ने खलीज टाइम्स को बताया कि, 'मैं इस प्यार से ज्यादा कीमती किसी चीज की कल्पना नहीं कर सकता. मैं जीवन में अपनी नई यात्रा शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' बता दें कि अब्दु रोज़िक एक लोकप्रिय सोशल मीडिया सनसनी और ताजिकिस्तान के संगीतकार हैं. इंस्टाग्राम पर उनके आठ मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह 'बिग बॉस 15' का हिस्सा भी रह चुके हैं.
ये भी देखिए: Aamir Khan: जब शाहरुख खान के घर पार्टी में अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर, किस्सा सुन कर रह जाएंगे हैरान