एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की वाइफ आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) को हाल में ही मिडवीक एविक्शन में 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT) से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अपने घर से बेघर होने के बाद आलिया ने अपने घर से बेघर होने के लिए पूजा भट्ट को जिम्मेदार ठहराया हैं और कहा कि उन्होंने घर में नेगेटिविटी फैलाई है. साथ ही उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें बायस्ड करार दिया.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि पूजा भट्ट किसी भी चीज़ में अच्छाई नहीं देख सकती है. उन्होंने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है फिर भी वह दूसरों के प्रति उनमें कड़वाहट और नेगेटिविटी हैं. वह लगातार मुझ पर निशाना साधती रही. साथ ही आलिया शो पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर में पूजा का पक्ष ही लिया जा रहा था.
आलिया ने नवाज के साथ हुए तलाक पर सलमान को बायस्ड बताते हुए कहा कि सलमान जी बिल्कुल पक्षपाती होकर बोले, वहां एक स्टार ने एक स्टार को सपोर्ट किया है. इससे पता चलता है कि कैसे कोई अपनी शक्ति का इस्तेमाल दूसरों के खिलाफ करता है. मैं ये कहने से डरती नहीं हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं गलत नहीं थी. शो में हर कोई अपने पास्ट और अपनी जिंदगी के बारे में बात करता है. वहां मैंने कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोला.
आलिया जब शो के घर में आई थी तो उन्होंने कहा था कि वह इस शो से अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है, लेकिन अब उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. रातों-रात शो से इविक्ट हो गई है.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने फिल्म मेकर Sandeep Singh के साथ नए फिल्म का किया एलान, बताया करियर की सबसे यादगार फिल्म