Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में आकांक्षा पुरी (Akansha Puri) अपने बिहेवियर से ज्यादा किस को लेकर कंट्रोवर्सी में रहीं. दरअसल बिग बॉस हाउस में आकांक्षा (Akansha) को टास्क दिया गया था कि उनको जैद को किस करना था, लाइव स्ट्रीमिंग में किस के बाद मामला विवाद में बदल गया. फैंस ने उनपर उन्हें चीप पब्लिसिटी करने तक का आरोप लगा दिया था. आकांक्षा ने हमसे इस पर बात की है और साथ जैद के 'बैड किसर' स्टेटमेंट पर भी रिएक्ट किया हैंऔर कहा है कि मैं पहले दिन से टारगेट पर थी.
आकांक्षा का कहना है कि मैं अपने टास्क पूरे भी नहींं कर पाई, उससे पहले ही मुझे बाहर आना पड़ गया. मुझे बुग बॉस के घर में पताभी नहीं था कि किस वाला टास्क इतना बड़ा मुद्दा बन गया, वो तो वीकेंड वार में सलमान सर ने कहा तब पता चला कि बाहर इस मुद्दे पर विवाद चल रहा है.
आकांक्षा ने ये भी कहा कि इस किस को केवल एक टास्क की तरह लिया. वो तो जैद ने इतना सीरीयस ले किया. जैद बहुत पैशनेट थे किस को लेकर तभी कहा कि कहा मैं बैड किसर है. मैं किस पर फोकस करने नहीं कर रही थी. बस एक टास्क कर रही थी, एक आर्टिस्ट की तरह अपने को-स्टार को किस कर रही थी. टास्क पूरा किया और मैं जीत भी गई. मैं किस का परफॉर्मेंस नही दे रही थी. वह मेरे कोई बॉयफ्रेंड या लवर नहीं है.
पार्वती का रोल निभा चुकी आकांक्षा ने आगे कहा कि सब उस घर में एक कैरेक्टर के साथ खेल रहे है. पूजा और अभिषेक अच्छा खेल रहे है. पूजा बहुत शार्प है इस गेम में और अभिषेक को चाहती हूं कि इस गेम को जीत जाए.
ये भी देखें: Rekha Magazine Photoshoot: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट, शेयर की ये बड़ी बातें