Alia Bhatt to take sister Pooja Bhatt out of Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. अब दावा किया जा रहा है कि इस सीजन को पूजा भट्ट भी अलविदा कह सकती हैं. इस वीकेंड का वार में पूजा भट्ट शो से इविक्ट हो सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही आलिया भट्ट की एंट्री से शो ट्विस्ट आएगा.
एक फैन पेज के मुताबिक, पूजा भट्ट ने मेकर्स के साथ 6 हफ्तों का कॉन्ट्रैक्ट किया था, जो अब खत्म होने पर आ गया है. इसी वजह से वह इस वीकेंड का वार में शो से बाहर हो जाएंगी. पूजा कई बार शो में कन्फेशन रूम में जाती हैं. माना जा रहा है कि वह हमेशा कॉन्ट्रैक्ट पर ही चर्चा करने यहां जाती हैं.
दावा ये भी है कि आलिया भट्ट अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रमोशन करने बिग बॉस ओटीटी 2 में आने वाली हैं. आलिया शो में आकर सभी कंटेस्टेंट्स से मिलेंगी. इसके अलावा, वह अपनी बहन को भी शो से बाहर लेकर आएंगी.
बात करें बिग बॉस ओटीटी 2 में इस हफ्ते नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट की तो इस बार 2 कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही थी, जिसमें एक मनीषा रानी और दूसरी आशिका भाटिया हैं. अब देखना होगा की इस हफ्ते इन दोनों में से कोई एक शो से बाहर होगा या पूजा शो को अलविदा कह देंगी.
ये भी देखें : RARKPK Twitter Review: Alia -Ranveer की जोड़ी ने फिर जीता फैंस का दिल, 'साल की बड़ी एंटरटेनर'