एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया अपनी सौतेली बहन और एक्ट्रेस पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को सपोर्ट करती नजर आईं हैं. जैसा की इस बार 'बिग बॉस' ओटीटी 2 का हिस्सा हैं और अब जीत के लिए छोटी बहन आलिया का सपोर्ट भी मिल रहा है.
जब आलिया इवेंट से बाहर आ रही थी तब उनसे पैपराजी ने पूजा को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में आलिया ने कहा, 'वो वहां हैं यही मेरे लिए जीत हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं.' पूजा के लिए आलिया के समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ ऑनलाइन यूजर्स ने कहा, 'यह देखकर अच्छा लगा की आलिया पूजा दी का समर्थन कर रही है.'
वहीं दूसरे ने लिखा, 'पूजा बहुत ही मजबूत महिला है वह जीते या न जीते लेकिन उन्होंने दिल जीत लिया है.' हालांकि जब इससे पहले आलिया से 'बिग बॉस' ओटीटी 2 को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने अपने फेवरिट कांटेस्ट में पूजा का नाम नहीं लिया था. हाल ही में 'बिग बॉस' हाउस में महेश भट्ट की एंट्री हुई थी जो अपनी बड़ी बेटी पूजा को सपोर्ट करने पहुंचे थे.
ये भी देखें : 'Gadar 2' का गाना 'Main Nikla Gaddi Le Ke' हुआ रिलीज, बेटे संग झूमते दिखें Sunny Deol और Ameesha Patel