रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) से कंटेस्टेंट साइरस ब्रोचा (Cyrus Broacha) बीच में ही बाहर हो गए हैं. उन्हें अपने फैमिली में एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से इमरजेंसी एग्जिट लेना पड़ा. दरअसल, साइरस पिछले हफ्ते से बिग बॉस से रिक्वेस्ट कर रहे थे कि उन्हें शो छोड़ने की इजाजत दी जाए. उन्होंने वीकेंड स्पेशल एपिसोड में होस्ट सलमान खान से भी इस बारे में बात की थी.
हिन्दुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक, शो के सेट से एक सूत्र ने बताया कि, 'साइरस को फैमिली में एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर से इमरजेंसी एग्जिट लेना पड़ा. उन्होंने इस कठिन में अपनी प्राइवेसी को भी बनाए रखने का रिक्वेस्ट किया है. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि साइरस शो में वापसी करेंगे या नहीं.'
बता दें कि पिछले हफ्ते से ही साइरस शो को बीच में ही छोड़ने की इजाजत मिलने की बात कर रहे थे. उन्होंने यहां तक दावा किया कि वह अधिकतम तीन सप्ताह घर के अंदर रह सकते हैं. घर के अंदर खाने और नींद की कमी की शिकायत करते हुए साइरस को पिछले हफ्ते कैमरे पर बात करते हुए देखा गया था.
आपको ये भी बताते चलें कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' पहले सिर्फ चार हफ्तों के लिए ही था, लेकिन मेकर्स ने इसे दो हफ्तों का और एक्सटेंशन दे दिया. शो को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में सलमान के एंट्री ने इस पर चार चांद लगा दिया है.
ये भी देखिए: Swastika Mukherjee को पसंद नहीं आया Anupam Kher का Rabindranath Tagore बनना, बोली- रोबी ठाकुर का किरदार..