पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) के नॉन स्क्रिप्टेड होने को लेकर तब कई सवाल उठने लगे, जब जियो सिनेमा पर शो की लाइव फीड के दौरान पूजा भट्ट के पास एक सेलफोन देखा गया. शो का ये स्क्रीनशॉट बड़े स्तर पर ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. लोग सलमान खान के शो को पूरी तरह से स्क्रिप्टेड और बॉयस्ड बता रहे हैं.
स्क्रीनशॉट में कंटेस्टेंट पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे को गार्डन एरिया में बातचीत करते हुए देखा गया. एक यूजर ने कहा कि, 'अब तो प्रूफ मिल गया...ये है बिग बॉस की सच्चाई.' तो दूसरे ने लिखा, 'एल्विश यादव ने पूजा के फोन के बारे में जब बात की थी, मतलब वह सही बोल रहा था कि इसके पास फोन है.' तीसरे ने लिखा, 'एल्विश का शक सही निकला.'
बता दें कि कुछ दिन पहले ही एल्विश यादव ने 'बिग बॉस' के घर में पूजा भट्ट के पास एक सेल फोन होने का उल्लेख किया था. बता दें, 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अब तक कई बार फोन का जिक्र छिड़ चुका है.
ये भी देखिए: 'Don 3' Teaser Release: Ranveer Singh की धमाकेदार एंट्री, डॉन बने एक्टर जीत रहे सबका दिल