Elvish Yadav Meet CM Manohar Lal: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) का खिताब अपने नाम करने के बाद अपने शहर वापस लौटे एल्विश यादव ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की. सीएम ने एल्विश को उनकी जीत पर बधाई दी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एल्विश यादव के साथ इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – 'हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है... बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता @ElvishYadav से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की..उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.'
इस तस्वीर को एल्विश में अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 'सिस्टम और प्रोटोकॉल एक साथ.'
हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी. शो में एल्विश के सिस्टम और गेम को दर्शकों ने इस कदर पसंद किया कि वाइल्ड कार्ड होने के बावजूद वो शो के विनर बने और एक नया इतिहास रच दिया.
ये भी देखें : Mona Singh फिल्म 3 Idiots की रिहर्सल से हो गईं थी बोर, Aamir Khan ने कहा था, 'यह एक फिल्म है, TV शो नही'