इंटरनेट सेंसशन और 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) फेम पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) का इस्टाग्राम अकाउंट डिसेबल दिखा रहा है, जिसके बाद उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर हैश टैग पुनीत सुपरस्टार ट्रेंड भी कर रहा है. लोगों ने जैसे ही अपने चहेते पुनीत को इंटरनेट पर नहीं देखा, वो काफी उदास हो गए. लोग जैसे ही उनके अकाउंट को खोल रहे हैं या फिर लिंक पर जा रहे हैं, वहां यूजर नॉट फाउंड दिखा रहा है. उन्हें लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार के नाम से भी जाना जाता है. उनका रियल नेम पुनित कुमार है.
बता दें कि पुनीत लोगों के बीच किसी फिल्म स्टार से भी अधिक पॉपुलर हैं. वे अक्सर गरिबों में खाना बांटते भी देखे जाते हैं. हालांकि कुछ लोग उनके इंस्टा. पर नहीं दिखने पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि, 'पुनीत अपना अकाउंट डिसेबल कराने के लायक हैं.' पुनीत कुमार रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अपने विचित्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. अकाउंट डिसेबल की जानकारी एक पैपराजी ने स्क्रीनशॉट शेयर कर दी.
आपको बता दें कि पुनीत को जून में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से 24 घंटे के अंदर घर से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर एमसी स्टेन के खिलाफ तीखा हमला किया था. उनके जाने के बाद, पुनीत सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जहां उन्होंने एमसी स्टेन की आलोचना की, जिन्होंने शो के प्रीमियर एपिसोड में पैनलिस्ट के रूप में काम किया था. एमसी स्टेन ने पुनीत के कंटेंट को क्रिंग बताया था.
ये भी देखिए: Prabhas का गुरुवार देर रात फेसबुक पेज हुआ हैक, एक्टर ने ये बयान जारी कर दी जानकारी