Bigg Boss OTT 2: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) का ओटीटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) शुरु हो चुका है. इसके ग्रैंड प्रीमियर हुआ जहां कई कटेंस्टेंट का इंट्रो हुआ, जिनमें से एक थे पुनीत (Puneet). धमाकेदार अंदाज में बिग बॉस के घर में उन्होंने एंट्री ली, लेकिन एक ही दिन में वो घर से बाहर भी हो गए.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर प्रकाश कुमार (Prakash Kumar) उर्फ पुनीत को उनके अशिष्ट व्यवहार और बिग बॉस की संपत्ति को नष्ट करने के लिए उनको पहले ही दिन घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
बता दें कि पुनीत को उनके गलत व्यवहार के लिए चेतावनी भी दी गई, लेकिन अपने व्यवहार के चलते सबको परेशान करते रहे. जिसके बाद वोटिंग हुई और तो आधे से ज्यादा कंटेस्टेंट ने पुनीत के खिलाफ वोट किया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.
पुनीत की हरकतें कुछ इस तरह थी कि नीत बाथरूम में दो फैमिली पैक टूथपेस्ट ट्यूब बर्बाद कर रहे थे. उन्होंने ट्यूब ली और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाया, यह दावा करते हुए कि वह अपनी त्वचा को बनाए रखने के लिए रोजाना ऐसा करते हैं. वहीं लोगों के साथ उनके गलत व्यवहार के लिए जब चेतावनी दी गई तो पुनीत ने बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स से कहा कि तुम्हे रखना है रखो, नहीं रखना है मत रखो. TRP तुम लोगों को मिल रही है, मुझे नहीं मिल रही है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan और Gauri ने 'The Archies' के टीजर रिलीज होने पर बेटी सुहाना खान को किया चीयर